इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Assembly Session Live : राजस्थान विधानसभा की कार्रवाही में चार दिन बाद आज फिर से शुरु हो गई है। चार दिन के अवकाश के बाद आज विधानसभा की कार्रवाही में यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे बच्चों के घर वापसी को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर पर सरकार बयान देगी। सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल पक्ष रखेगें।
बता दें कि 4 दिन के अवकाश से पहले यानि 25 फरवरी को स्पीकर ने यूक्रेन संकट पर जवाब देने के लिए 2 मार्च की तारीख तय की थी। वहीं हाल की ही में प्रदेश सरकार ने युक्रेन से लौट से रहे स्टूडेंट्स का पूरा खर्च उठाने की भी घोषणा की थी। (Rajasthan Assembly Session Live)
वहीं विधानसभा की कार्रवाही के दौरान सीपीएम विधायक बलवान पूनिया ने हनुमानगढ़ जिले के किसानों को फसल बीमा का पैसा नहीं मिलने पर सवाल पूछा। वहीं मंत्री के जवाब के पर सीपीएम विधायक बलवान पूनिया खुश नहीं दिखे और सदन में हंगामा कर दिया। वे लगातार बोलते रहे।
इस पर स्पीकर ने उन्हें फटकार भी लगाई। वहीं सीपीएम विधायक के सवाल के जवाब में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि हनुमानगढ़ के किसानों का फसल बीमा का पैसा अभी बकाया है। हमने इसके लिए केंद्र सरकार को लिखा है।(Rajasthan Assembly Session Live)
विधानसभा में यह बजट पर बहस का सत्र चल रहा है। आज भी शून्यकाल के बाद आज बजट पर बहस की कार्रवाही होगी। वहीं इस बजट बहस पर कल यानि 3 मार्च को सीएम गहलोत जवाब देंगे। वहीं माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्य फोकस विपक्ष द्वारा जताई गई आपत्तियों का जवाब देने पर रहेगा। वहीं पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर जो भार सरकार पर पड़ने वाला है। इस पर भी सीएम जवाब दे सकते हैं।
Also Read : Weather Forcast Rajasthan मौसम विभाग का पूवार्नुमान, प्रदेश में पड़ेगी भीषण गर्मी