इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Assembly Session 2022 Live : राजस्थान विधानसभा में आज से बजट पर बहस शुरु होगी। वहीं इस सत्र में बीजेपी की रणनीति भी बदली नजर आ रही है। इससे पहले बीजेपी ने रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस की कार्रवाही में हिस्सा नहीं लिया था।
उस समय बीजेपी रीट पेपर लीक मामले की जांच को लेकर लगातार विधानसभा में हंगामा कर रही थी। लेकिन आज विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने प्रश्नकाल की कार्यवाही में हिस्सा लेते हुए सवाल पूछ रहे हैं। वहीं इस बजट बहस की कार्रवाही का सीएम गहलोत 3 मार्च को जवाब देगें।
आज विधानसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही के बाद उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव नकल रोकने का बिल सदन में रखेंगे। वहीं इसके अलावा भी दो और बिल आज सदन में रखे जाएंगे। इन तीनों बिलों पर बाद में बहस होगी। बता दें कि आज सदन में आज बजट पर भी बहस होनी है। यह बहस 4 से 5 दिन चलेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री इस पर अपना जवाब देगें।
वहीं विधानसभा की इस सत्र की कार्रवाही में यह पहला मौका होगा जब बीजेपी विधायक इसमें हिस्सा लेगें। इससे पहले बीजेपी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस में रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच को लेकर हिस्सा नहीं लिया था। (Rajasthan Assembly Session 2022 Live)
Also Read : REET Exam 2022 Date : 23-24 जुलाई को होगी रीट परीक्षा, पदों की संख्या में भी की गई बढ़ोतरी