India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Vidhan Sabha Session: राजस्थान विधानसभा सत्र का कल पहला दिन था। ऐसा 25 साल में पहली बार हुआ की मंत्रिमंडल के गठन से पहले विधायकों द्वारा शपथ ली गई। बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान 199 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 190 द्वारा को शपथ ली गई। वहीं, आज गुरुवार को भी बाकि सदस्य शपथ लेने वाले है। इस बार प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में नवंबर में 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ। जिसमें BJP द्वारा बहुमत से जीत हासिल की गई।
राज्य की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र कल सुबह 11 बजे शुरू हुआ था। जिसमें सबसे पहले CM भजन लाल शर्मा द्वारा शपथ ली गई थी। उनके बाद उप सीएम दीया कुमारी एवं प्रेम चंद बैरवा ने शपथ ली। जहां अधिकांश सदस्यों द्वारा हिंदी में शपथ ली गई, वहीं जुबैर खान (कांग्रेस) और यूनुस खान (निर्दलीय) समेत कई नेताओं द्वारा संस्कृत भाषा में शपथ ली गई।
संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायकों में जुबैर खान और यूनुस खान के साथ-साथ गोपाल शर्मा, छगन सिंह, जोगेश्वर गर्ग, नोक्षम चौधरी, जेतानंद व्यास, पब्बाराम विश्नोई, महंत प्रतापपुरी, बाबू सिंह राठौड़, दीप्ति माहेश्वरी तथा कैलाश मीना भी शामिल थे। वसुनहरा राजे द्वारा भी शपथ ली गई थी। वहीं कुछ विधायकों द्वारा राजस्थानी भाषा में भी शपथ ग्रहण की गई। परंतु प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ द्वारा उन्हें कहा गया कि ये भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है। ऐसा कह कर प्रोटेम स्पीकर द्वारा उन्हें राजस्थानी भाषा में शपथ लेने से रोका गया।
कल सत्र में अनुपस्थित हउए विधायक गुरुवार को विधानसभा में शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं, आज अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव किया जाएगा। BJP द्वारा पहले ही स्पीकर पद के लिए वासुदेव देवनानी का नाम चुना जा चुका है।
विधानसभा सत्र की शुरुात में ही कांग्रेस विधायक एवं पूर्व संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल द्वारा अल्प सूचना पर बुलाए गए सत्र से आपत्ति जताई गई। सदने में नई बनी BAP पार्टी के विधायक पारंपरिक आदिवासी रंगीन पोशाक में नजर आए। वहीं निर्दलीय विधायक रितु बनावत ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंची, एवं BJP विधायक जेठानंद व्यास बाइक पर सवार हो विधानसभा पहुंचे। इस सब के बीच लोकसभा एवं राज्यसभा में सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायक बांहों पर काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे।
शपथ लेने के बाद लक्ष्मणगढ़ (सीकर) से कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सांसदों के निलंबन के मुद्दे की निंदा कीगई। परंतु, प्रोटेम स्पीकर द्वारा उन्हें रोक दिया गया। 16वीं विधानसभा में BJP के 115, कांग्रेस के 69, भारत आदिवासी पार्टी के 3, BSP के 2, राष्ट्रीय लोक दल (RDL) एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के 1-1 तथा 8 निर्दलीय विधायक शामिल है।