इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Assembly Budget Session Live : राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस सत्र में हर दिन भाजपा के विधायक रीट पेपर लीक केस में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है। इसको लेकर भाजपा ने आज भी हंगामा जारी है। कार्रवाही शुरु होती ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ने बीजेपी विधायकों से प्रश्नकाल बाधित नहीं करने की मांग भी की लेकिन बीजेपी विधायक नहीं माने और हंगामा जारी रखे हुए हैं।
वहीं इस हंगामे से स्पीकर सीपी जोशी नाजार दिखे। उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर चर्चा हो गई है उस पर फिर से सदन में चर्चा नहीं होती है। लेकिन आप इसको बदलना चाहते हैं। और इसके अलावा आप जो परंपरा डाल रहे हो वह संसदीय परंपरा में काले अध्याय के रूप में याद रहेगी। यदि आप संसदीय लोकतंत्र को कलंकित करेंगे तो मुझे कठोर निर्णय लेने होगें।(Rajasthan Assembly Budget Session Live)
आज ही सदन की कार्रवाही से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक भी हुई थी। इस बैठक में रीट मुद्दे पर रणनीति बनाई गई। जिसको लेकर भाजपा विधायक दोपहर में सदन का बहिष्कार कर सकते हैं। वहीं बता दें कि आज ही बीजेपी का विधानसभा का घेराव भी करेगी। हालांकि स्पीकर ने रीट मामले में पर सदन में सवा दो घंटे बहस करवा चुके हैं। वहीं इस बहस के बाद भाजपा विधायकों ने वेल में आकर हंगामा किया और फिर कल दिन भर के लिए सदन का बहिष्कार करके चले गए।(Rajasthan Assembly Budget Session Live)
राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस में आज दोपहर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहस का जवाब देंगे। वहीं रीट मामले में भी सीएम गहलोत जवाब दे सकते हैं। बता दें कि किसी भी भाजपा विधायक ने अभिभाषण पर बहस में हिस्सा नहीं लिया है। वहीं आज के बाद 23 फरवरी को सदन की कार्रवाही फिर से शुरु होगी। और उसी दिन सीएम गहलोत बजट पेश करेंगे।
Also Read : Marudhara की प्रति राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल को दी भेंट