इंडिया न्यूज, जयपुर
Rajasthan Assembly Budget Session 2022 Live : राजस्थान विधानसभा में आज सीएम गहलोत बजट बहस पर अपना जवाब देगें। आज नेता प्रतिपक्ष के भाषण के बाद सीएम जवाब देंगे। माना जा रहा है कि इस बजट बहस के जवाब में सीएम गहलोत कई घोषणाएं कर सकते हैं। बता दें कि बजट बहस के जवाब के दौरान हर बार घोषणाएं की जाती है।
वहीं इस बार भी सीएम गहलोत विधायकों की मांगों को देखते हुए घोषणाएं कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इन घोषणाओं में नए उपखंड, नए तहसील और थाने चौकी बनाने की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जिलों और डांग क्षेत्र में छोटी पेयजल स्कीम्स की घोषणा भी हो सकती है। इसके साथ अन्य भी कई घोषणानएं हो सकती है। (Rajasthan Assembly Budget Session 2022 Live)
राजस्थान विधानसभा में बजट बहस की कार्यवाही के दौरान विधायकों ने कई बार नए जिलों को बनाने की डिमांड की। पिछले लंबे समय से प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग उठ रही। राज्य में 50 जगहों से यह मांग उठ रही है। वहीं विधायक भी नए जिले बनाने की मांग उठा चुके हैं। इस सब के बीच बजट में बालोतरा को जिला बनाने घोषणा न होने से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने जूते पहनना छोड़ दिया था। उन्होंने बालातोरा को जिला बनाने तक जूते न पहनने की घोषणा की थी।
वहीं बजट बहस के जवाब में सीएम गहलोत पुरानी पेंशन बहाली से राज्य सरकार पर पड़ने वाले भार को लेकर भी जवाब दे सकते हैं। वहीं इसके साथ यह भी माना जा रहा है कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को लेकर ब्लू प्रिंट पर भी सदन में ब्यौरा रखा जा सकता है। बता दें कि भाजपा सरकार में हटाई गई सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को राजस्थान सीएम ने फिर से बहाल करने की घोषणा बजट में की थी।
Rajasthan Assembly Budget Session 2022 Live
Also Read : Recruitment in Agriculture Department of Rajasthan कृषि विभाग में इन पदों पर आवेदन का आज है अंतिम दिन