इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Assembly Budget Session 2022 : राजस्थान के विधानसभा बजट सत्र की 9 फरवरी यानि आज से शुरुआत हो चुकी है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ हुई। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के सदस्य रीट की सीबीआई जांच की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर हाथों में तख्तियां लिए सदन में खड़े रहे।
राज्यपाल का अभिभाषण करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान एक घंटें तक विपक्ष दल के नेता हाथों में तख्तियां लिए अपनी सीट पर ही खड़े रहे। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने विपक्ष के सदस्यों से यह भी कहा कि वे बैठ जाएं। लेकिन विपक्ष के सदस्य पूरे अभिभाषण के दौरान खड़े रहे।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिभाषण में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है। वहीं प्रदेश की मैडिकल व्यवस्था में भी सुधार आया है। वहीं कोरोना काल में घर जाने वाले मजदूरों के लिए वाहन चला कर उनकी मदद भी की। अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि कोरोना मैनेजमेंट के मामले राजस्थान सर्वश्रेष्ठ प्रदेश है।
प्रदेश कोरोना मैनेजमेंट के मामले में बाकि राज्यों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरा है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि प्रदेश सरकार ने इस आपदा का सामना अच्छे तरीके से किया है। इस आपदा के समय में 33 लाख परिवारों की मदद की गई।
Also Read : CM Gehlot’s Statement on REET CBI probe भर्तियों को लंबे समय तक अटाकने के लिए हो रही सीबीआई जांच की मांग