जयपुर(Agriculture Minister Kataria said that the cattle herders whose animals died due to lumpy virus): राजस्थान के कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया ने सोमवार यानी 30 जनवरी को कहा कि जिन पशुपालकों के पशुओं की मौत लंपी वायरस के कारण हुई है, उन्हें आसान दरों पर ऋण देने के लिए अभी तक कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बोलते हुए कटारिया ने कहा कि पिछले साल राज्य में लंपी वायरस के कारण 76,030 मवेशियों की मौत हुई थी।
कटारिया ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि गोवंश में चर्म रोग के नियंत्रण और रोकथाम के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार दिसंबर तक कुल 106.46 लाख मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने ये भी कहा कि खर्च में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी 60-40 प्रतिशत थी।
आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर तक 15,67,217 मवेशी लंपी चर्म रोग से संक्रमित हुए। इनमें से 14,91,187 मवेशी ठीक हो गए और 76,030 मवेशियों की मौत हो गई।
जोधपुर सबसे अधिक प्रभावित जिला था, यहां 1,15,864 मवेशी प्रभावित हुए, जबकि मरने वालों की संख्या 4,159 थी। साथ ही पेश किए गए आंकड़ों से भी पता चला है कि बारां जिले में संक्रमण के कोई मामले नहीं थे।