India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Accident: राजस्थान में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दूसरे-तीसरे दिन सड़क हादसे में किसी न किसी की जान जा रही है। जो चिंता का विषय है। वहीं, एक बार फिर राजस्थान से सड़क हादसे की खबर आई है।
आपको बता दें कि पूरा मामला किशनगढ़-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे का है। यहां बीते गुरुवार को सड़क हादसा हुआ था। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशनगढ़-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर गुरुवार को कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की जान चली गई। 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार लोग चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौट रहे थे।
विजय नगर थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वालों में सीकर निवासी दिनेश (35), उसकी पत्नी सोनू (32), उनका ढाई साल का बेटा भानू और संदीप का दोस्त प्रदीप (25) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read: Rajasthan News: टीचर ने किया मासूम के साथ दुष्कर्म, जांच पड़ताल…
एक दिन पहले कोटा में हाईवे पर बस का इंतजार कर रही दो महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था। इस घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि एनएच-27 पर सड़क किनारे रेलिंग पर बस का इंतजार कर रही दो महिलाओं की गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई।
Also Read: Rajasthan News: राजस्थान सरकार की बड़ी तैयारी,अब नहीं होगा ये काम,…
उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान ज्योति प्रजापत (22) और वर्षा नागर (22) के रूप में हुई है, जो कोटा जिले के सिमलिया कस्बे की निवासी थीं। थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाएं चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) प्लांट गड़ेपान में दर्जी बनने का प्रशिक्षण ले रही थीं।
Also Read: NEET exams: भाजपा ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा कांग्रेस…