India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Accident: गुरुवार को राजस्थान के पाली जिले से एक स्कूल बस और एक ट्रक के आपस में भिड़ जाने का मामला सामने आ रहा है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 20 छात्र घायल हो गए हैं।
यह दुर्घटना सुमेरपुर बाईपास पर उस समय हुई जब छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों सहित 52 यात्रियों को लेकर एक बस गुजरात के मेहसाणा से जैसलमेर के रामदेवरा जा रही थी। जिस बीच बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शवों को बाहर निकाला और घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया।
सुमेरपुर के थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि हादसे में बस में सवार प्रकाश (60) और विपुल भाई (25) की मौत हो गई, जबकि 20 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि 11 घायल बच्चों को शिवगंज अस्पताल ले जाया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल 9 अन्य छात्रों को सिरोही रेफर किया जा चुका है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, परिवार के सदस्यों के यहां आने के बाद ही पोस्टमार्टम शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, IMD ने जारी किया अलर्ट