India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Accident: आज सुबह करीब 7 बजे नींद की झपकी के चलते एक गाड़ी अचानक डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी पार पहुंच गई। जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। घटना में कार सवार 5 लोग घायल हो गए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। कैंपर के ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सही वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कैंपर के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ होगा। गाड़ी में सवार सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। रविवार सुबह लगभग सात बजे दौसा से सिकंदरा की तरफ जाने वाले रोड से एक गाड़ी अचानक डिवाइडर पार कर दौसा की तरफ आने वाले रोड पर आ गिरी। इस पर पीछे से आ रहे ट्रक ने कैंपर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदला मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार