India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: पीएम नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे का आप ने काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की सभा में दूर से काला झंडा दिखाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पकड़ कर खदेड़ दिया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि पीएम मोदी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के बाहर नारेबाजी करके काला झंडा दिखाया। पुलिस ने विरोध कर्ताओं के साथ मारपीट भी की। इस बात से या पता चलता है कि भारत में विरोध करने का संवैधानिक अधिकार ही नहीं बचा।
पालीवाल ने बताया कि आप के कार्यकर्ता पीएम मोदी से दिल्ली सरकार के खिलाफ लाए गए अध्यादेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे। पीएम मोदी से देश की जनता का हक मांगने के लिए कार्यकर्ता आए थे। अजमेर में पीएम मोदी झूठे वादे करके गए हैं। पीएम के गैस कनेक्शन वाली बात के आंकड़े झूठे हैं क्योंकि बहुत सारे लोगों ने गैस सिलेंडर का दाम बढ़ने की वजह से उन्होंने गैस सिलेंडर भरवाना ही छोड़ दिया है।
किस मुंह से पीएम मोदी राजस्थान आकर किसानों को पानी की योजना की बात कर रहे हैं। हकीकत तो यह है कि राजस्थान में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं के नलों में पानी नहीं आता है राजस्थान की जनता पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है केंद्र की जीवन जल योजना और राज्य की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट तो आम जनता चल रही है।
ALSO READ: CM गहलोत के ओएसडी को मिली राहत, दिल्ली HC में 9 अगस्त तक टली सुनवाई