इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Public Hearing at Bikaner Circuit House : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को बीकानेर सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में लोग अपनी परिवेदनाएं लेकर पहुंचे, जिनके त्वरित निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। (Public Hearing at Bikaner Circuit House)
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों और विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 1 जनवरी 2004 और इसके बाद नियुक्त सरकारी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्रीकोलायत क्षेत्र को बजट में अनेक सौगातें देने पर वहां के नागरिकों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर धन्यवाद दिया। (Public Hearing at Bikaner Circuit House)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने यहां गांधी पार्क में महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित शिला पट्टिकाओं का अवलोकन किया। इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य (Sanjay Acharya), मनोज व्यास (Manoj Vyas) मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद जमना बारूपाल (Jamna Barupal) के रथखाना कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। बारूपाल का गत 20 जनवरी को निधन हो गया था। गहलोत ने स्व. जमना बारूपाल (Jamna Barupal) के चित्र तथा स्व. पन्नालाल बारूपाल (Pannalal Barupal) की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। (Public Hearing at Bikaner Circuit House)
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला (BD Kalla), आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal), ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati), पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), राजस्थान एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi), राज्य भू-दान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा (Laxman Kaddasara), डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन के अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल (Madan Gopal Meghwal), केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत (Mahendra Gehlot), शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर (Dungarram Gaidar), पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ (Naseem Akhtar Insaaf), जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर (Pukhraj Parashar), संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन (Neeraj K Pawan), महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश (Omprakash), जिला कलक्टर भगवती प्रसाद (Bhagwati Prasad), पुलिस अधीक्षक योगेश यादव (Yogesh Yadav) आदि मौजूद रहे। (Public Hearing at Bikaner Circuit House)
Also Read : Mass Marriage Conference : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-सामूहिक विवाह से बढ़ती है सामाजिक समरसता
Also Read : Corona Update 11 April 2022 : राजस्थान में मिले कोरोना के 11 नए मामले
Also Read : Curfew Extended in Karauli : करौली जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू 12 अप्रैल तक बढ़ा