इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Protest Against Inflation : पेट्रोल, डीजल और गैस के बढ़ते दामों के विरोध में जयपुर शहर की आठ विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का पुतला जलाया। (Protest Against Inflation)
Also Read : World Tuberculosis Day : टीबी मुक्त राजस्थान अभियान का आगाज, 13 अप्रैल तक चलेगा अभियान
जयपुर में सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर भी कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष एवं खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) का पुतला जलाया। (Protest Against Inflation)
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) खच्चर गाड़ी पर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। केन्द्र सरकार इस पर लगाम लगाने में विफल रही है। पीएम मोदी ने कई वादे किये थे लेकिन फलीभूत एक भी नहीं हो सका है। खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी ने पांच राज्यों के चुनाव से पहले दाम कम किए थे। अब जनता का महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाकर चुनाव जीत लिया और चुनाव जीतने के बाद दाम बढ़ा दिए। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। (Protest Against Inflation)
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) ने कहा कि केन्द्र के वादों की धरातल पर क्या स्थिति हैं हर परिवार जानता है। आज घर में गैस चलाने से पहले हमारी बहन बेटियों को सोचना पड़ता है। कई घरों की स्थिति तो इतनी खराब है कि वह गैस छोड़ चूल्हा जलाने लगे हैं। पेट्रोल डीजल की दिनों दिन बढ़ती कीमतों से लोग आने वाले दिनों में अपने वाहनों को बेचने लगेंगे। क्योंकि पेट्रोल के दाम रॉकेट की तरह आसमान छू रहे हैं। प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में हर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर केन्द्र के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। (Protest Against Inflation)
Also Read : Chief Minister Ashok Gehlot से मिले किसान, बजट घोषणाओं पर जताया आभार
Also Read : Vasundhara Raje in PM Office : वसुंधरा राजे ने की PM Modi से की मुलाकात, राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा