Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानProblem Caused By Sewerage : नाला निर्माण की धीमी रफ्तार के कारण...

Problem Caused By Sewerage : नाला निर्माण की धीमी रफ्तार के कारण क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का करना पड़ा सामना

- Advertisement -

Problem Caused By Sewerage

Problem Caused By Sewerage : डीडवाना के फतेहपुरी गेट से सिंघी बास रोड पर जमातखाना तक सड़क के दोनों दिशाओं में नाला निर्माण की धीमी रफ्तार के कारण क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों के सामने पिछले 25 दिनों से गड्ढे खुदे पड़े हैं, जिससे जहां एक और उनका घरों में आना जाना मुश्किल हो रखा है वही नाले का पानी क्षेत्र के मकानों की नींव में पैवस्त हो रहा है, जिसकी वजह से इस इलाके के मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है। (Problem Caused By Sewerage)

Also Read : Udaipur – Gangrape : बिना साड़ी थाने पहुंचीं महिला ने बताई खुद के साथ हुई गैंगरेप की घटना
इस संबंध में डीडवाना न्याय संघर्ष समिति के अध्यक्ष पप्पू तवर की अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा को ज्ञापन देकर नाले का निर्माण शीघ्र करवाकर रास्ते को दुरुस्त करवाने की मांग की है।
आपको बता दें कि नगर पालिका डीडवाना द्वारा फतेहपुरी गेट से जमातखाना तक सड़क के दोनों और नाला निर्माण किया जा रहा है, इसके लिए सड़क के दोनों और घरों के सामने लगभग 1 माह पूर्व जेसीबी से खुदाई की गई, लेकिन नाला निर्माण की धीमी गति के कारण इस क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

Problem Caused By Sewerage

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular