इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में कुछ दिनों पहले बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर एक दर्जी की गला रेत कर हत्या कर दी थी। वहीं अब एक मंदिर के पुजारी को मंदिर छोड़ने की धमकी दी गई है।
पुजारी को कहा गया है कि अगर दस दिन के अंदर मंदिर नहीं छोड़ा तो उसका भी कन्हैयालाल जैसा हाल होगा। राजस्थान में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। कल ही नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में गौहर चिश्ती को गिरफ्तार किया गया है।
धमकी देने का ताजा मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है। जिले के एमएसजे कॉलेज में मंदिर है और उसके पुजारी के नाम अज्ञात व्यक्ति ने एक पत्र लिखकर 10 दिन में मंदिर छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। मंदिर की दीवार पर रात को धमकी भरा पत्र चिपकाया गया था। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर उसने मंदिर नहीं छोड़ा तो कन्हैयालाल की तरह उसका भी सिर कलम कर दिया जाएगा। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मंदिर के पुजारी पूजा करने सुबह जब पहुंचे तो उन्होंने वह पत्र देखा। पत्र में मंदिर से दस दिन में चले जाने को कहा गया है। पुजारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मंदिर की दीवार से पत्र को हटा दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : हिंसा भड़काने के नारे लगाने वाला आरोपी गौहर चिश्ती गिरफ्तार, साथी के मोबाइल लोकेशन से दबोचा