इंडिया न्यूज, जयपुर:
REET Paper Leak Case : रीट पेपर लीक मामले में एसओजी ने रविवार यानि कल देर रीट पेपर में जयपुर के कोआर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इससे पहले उनसे दो दिन एसओजी द्वारा पूछताछ भी की गई थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया गया था।
अब एसओजी उनसे भी पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि एसओजी प्रदीप पाराशर और डीपी जारोली को एक-दूसरे के सामने बैठा कर पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है इसी मामले में गिरफ्तार किए गए रामकृपाल मीणा से पूछताछ में बताया है कि प्रदीप पाराशर ने ही पेपर शिक्षा संकुल से दिया था। जो बाद में भजनलाल, पृथ्वीलाल मीणा आदि तक पहुंच गया। (REET Paper Leak Case)
वहीं एसओजी एडीजी ने बताया कि उन अभ्यर्थियों को रिजल्ट रद्द किया जाएगा। जिन्होंने परीक्षा में नकल का सहारा लिया है। बोर्ड से उनकी डिटेल जल्द ही ली जाएगी। और ऐसे अभ्यर्थियों कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। एसओजी इस मामले में पहले ही 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Aslo Read : Minor Raped in Jodhpur जोधपुर में यू ट्यूब स्टार बनाने के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार