इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan में बिजली संकट के कारण लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं अब संभाग से जिलों मुख्यालयों तक बिजली कटौती की जाएगी। कल यानि बुधवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। आज से यानि गुरुवार से यह बिजली कटौती शुरु हो जाएगी है।
बता दें कि संभाग मुख्यालयों पर एक घंटे, जिला मुख्यालयों पर दो घंटे बिजली कटौती होगी। वहीं राजधानी जयपुर में बिजली कटौती का समय सुबह 7 से 8 बजे तक और बाकी संभाग मुख्यालयों पर में 8 से 9 बजे तक बिजली कटौती होगी। नगरपालिका क्षेत्रों और कस्बों में तीन घंटे कटौती होगी। कस्बों में सुबह 6 से 9 बजे तक बिजली कटौती होगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल शेड्यूल के हिसाब से कटौती जारी रहेगी।
राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते बिजली की डिमांड बढ़ने लगी है। वहीं कोयला संकट के चलते प्रदेश में बिजली उत्पाद भी पूरी तरह नहीं हो पा रहा है। इसके चलते प्रदेश में बिजली की डिमांड और सप्लाई के बीच बहुत बड़ा गैप आ गया है। वहीं इसी गैप को पूरा करने के लिए यह बिजली कटौती का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें : Alwar में मंदिर तोड़ने के विवाद को लेकर साधु-संतों ने निकाली आक्रोश रैली