Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानPolitocs News: सिरोही के लोगों से किए हुए पिछले बरस वादे को...

Politocs News: सिरोही के लोगों से किए हुए पिछले बरस वादे को पूरा कर पाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? देखे पीएम का चुनावी दौरा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़)Jaipur,जयपुर: प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर सभी पार्टियां लगातार राजस्थान के दौरे कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए हुए वादे को याद कर सिरोही जिले के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईए जानते है क्या है पूरा मामला। दरअसल राजस्थान के सिरोही जिले में पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहा के निवासियों से एक वादा किया था। बताया जा रहा है कि अगले महीने पीएम की सिरोही विजिट हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को इसी सिलसिले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सिरोही पहुंचकर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और मंच आदि लगाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली।

प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को उमड़ा जल सेलाब

आपको बता दें कि पिछले साल 30 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के अम्बाजी से 45 किलोमीटर के सड़क मार्ग से सफर तय कर सिरोही जिले के आबूरोड आए थे। लेकिन उनके आबूरोड पहुंचते ही काफी वक्त लग गया। जिसकी वजह से उस कार्यक्रम में देरी पर पहुंचे थे। इस दौरान वहां प्रधानमंत्री की एक झलक पाने और उनका भाषण सुनने के लिए उमड़ी भीड़ कई घंटों तक वहां जमा रही थी। इसके बाद जब मोदी आबूरोड कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और भारी जन समूह को वहां जोश से भरा और इंतजार करते देखा तो मंच से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनता से माफ़ी मांगते हुए कहा था, ”समय सीमा और नियमों की वजह से आज मैं आपसे क्षमा मांगता हूं, लेकिन मैं दोबारा आऊंगा और आप सब के इस प्यार को ब्याज के साथ लौटाऊंगा। मैं फिर आऊंगा।।।।।।” कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने घुटनों के बल बैठते हुए सिरोही की धरती को नमन भी किया था।

राजस्थान की 9 सीटों पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा

जैसा आप सभी को पता है कि राजस्थान में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी सिरोही के लोगों से किए हुए वादे को पूरा कर पाएंगे? पीएम मोदी का सिरोही दौरा चुनाव के लिए काफी मायने भी रखता है। इस दौरे से प्रदेस के चुनाव में भाजपा को काफी फायदा होगा। इतना ही नही बल्कि पश्चिमी राजस्थान की 9 सीटों पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा। हाल ही में राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए सीपी जोशी ने कहा, देखिये निश्चित रूप से माननीय प्रधानमंत्री जी आबूरोड आये थे, तो समय सीमा निकलने के बाद वो पहुंचे लेकिन वे जनता के बीच में एक ऐसा संदेश देकर गए कि आज भी जनता उनको ह्रदय की गहराई में रखती है। क्योंकि वो सबको प्रणाम करके गये ओर वो कहकर गये थे कि मैं फिर से आऊंगा। ऐसे में उनका समय अब हमें मिल रहा है तो हम सब के लिए सौभाग्य की बात है

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular