India News RJ (इंडिया न्यूज़), Politics on Martyrs: जम्मू के डोडा में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही राजस्थान में राजनीतिक भूचाल आ गया है। एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तो थे ही साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी पहुंचे थे। लगातार हो रही आतंकी घटनाओं पर दोनों ने चिंता जताई और कहा कि “सरकार ने एक के बदले दस सर लाने की बात किया था, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। हमलो में बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।”
राजस्थान सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर के साथ अविनाश गहलोत भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। अविनाश गहलोत ने सेना पर भरोसा जताते हुए कहा कि सेना व सरकार ईंट का जवाब पत्थर से देगी। आतंकियों को जवाब देने में हमारी सेना सक्षम है। सेना जरूर इसका जवाब देगी, सेना में आक्रोश है।
Also Read:-Doda Terrorist Attack: वो घर आने वाला था, अब तिरंगे में लिपटा हुआ आएगा पार्थिव शरीर
गजेंद्र सिंह खिमसर ने सचिन पायलट के बयान की प्रतिक्रिया में कहा की राजनीति का मोहरा सेना को नहीं बनाना चाहिए। यह गंदी राजनीति है। ऐसे बयान बताते है कि विपक्ष कितनी तुच्छ राजनीति करता है। सरकार कोई भी हो सेना अपना काम करती है, देश की रक्षा करती है। हमले के इलाके में परिस्थितियां ऐसी हैं जिससे आतंकी ऊंचे इलाकों पर है और वहां से सेना पर वार करते है। सेना का ऑपरेशन चल रहा है।
विधानसभा के बाहर 16 जुलाई को सचिन पायलट ने कहा था कि कुछ हफ्तों से आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। हमारे जवानों की शहादत हो रही है, जो दुखद है। निःसंकोच होकर सरकार को कदम उठाना चाहिए। वादियों में सब संतोषजनक होने के जो दावे किए जा रहे थे, वो गलत साबित हो रहे हैं। हमारे सेना के जवान लगातार हमलों का शिकार हो रहे हैं।
Also Read:-Suicide in Jail: सजा काट रहे कैदी ने खुद को मारी गोली, सात साल के बालक की हत्या का था मामला