India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब केवल तीन से चार महीनों का समय बचा है, जिसको लेकर सभी पार्टी सक्रिय है। लेकिन अगर बात भारतीय जनता पार्टी की करें तो, राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का परिवार बढ़ रहा है। इस परिवार में करीब डेढ़ वर्जन ब्यूरोक्रेट, नेताओ ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहे।
आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व आईपीएस डॉ. महेश भारद्वाज, पूर्व आईएएस हनुमान सिंह भाटी , पूर्व आईएएस केसी वर्मा, पूर्व आईएएस भंवरलाल नवल, देव सोमनाथ, डूंगरपुर के धनेश्वर आहारी, पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर नरेंद्र गौड़, जोधपुर जयपुर के व्यापारी भूदेव देवड़ा, कांग्रेस नेता कमल राठौड़, गंगापुर के बहादुर सिंह गुर्जर, नागौर के ओमप्रकाश बागरा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राजाराम मीणा , पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर ओम प्रकाश मीणा, पूर्व आरपीएस खेमराज खोलिया, भाजपा से पूर्व विधायक ने सदस्यता ग्रहण करवाई।
आपको बता दें कि भाजपा से पूर्व विधायक रहे कृष्ण कड़वा फिर से बीजेपी में आ गए है। कुंवर राव गगन सिंह बांसवाड़ा, दयानंद शकरवाल पूर्व अधिकारी इंश्योरेंस कंपनीडॉ रतिराम यादव बहरोड, कोटपुतली, भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा “यह सभी सदस्य बिना शर्त आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। भाजपा रितिनिति और कांग्रेस के जंगल राज से प्रभावित होकर विश्व की सबसे पार्टी में शामिल हुए।” पार्टी ज्वाइन करने वाले दिल्ली पुलिस से वीआरएस लेने वाले आईपीस मनोज भारद्वाज ने कहा “भाजपा देश की सबसे ईमानदार पार्टी जिसने देश हित में काम किया मोदी जी के नेतृत्व आज विश्व में भारत प्रचम लहरा रहा है। ऐसे में पार्टी की रितिनिती से प्रभावित होकर आज सदस्यता ग्रहण की है।”