India News(इंडिया न्यूज़ ), Politics: राजस्थान के जयपुर शहर जिलाध्यक्ष एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संबोधित करते हुए कहा कि खाचरियावास भारतीय जनता पार्टी का आने वाले चुनाव में झूठ फरेब और धोखा नहीं चलेगा।
महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की वजह से पुरे देश की जनता रो रही है। अडानी घोटाले का मुद्दा राहुल गांधी देश की जनता के पक्ष में आकर आवाज उठा रहें है। कर्नाटक में कांग्रेस की हुई ऐतिहासिक जीत ने यह तो बता ही दिया कि अब बीजेपी का झूठ और धोखा देश में नहीं चल पायेगा।
बीजेपी नेता बिजली-पानी के मुद्दे को लेकर आम जनता में भ्रम डालने की कोशिश कर रहे हैं। 100 यूनिट तक बिजली निशुल्क कर दी गई हैं, साथ ही किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली निशुल्क कर दी गई हैं। अगर किसी को कोई समस्या आएगी तो उसको गहलोत सरकार जल्द ही दूर कर देगी।
खाचरियावास ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों में प्रदेश की जनता की बहुत ही भीड़ इकठ्ठा हुई है। अब तक करीब 4 करोड़ लोगो का पंजीकरण हो चुका है। महंगाई राहत शिविरों में प्रदेश की जनता की भारी भीड़ ने यह तो साबित कर दिया कि लोगो को महगाई राहत शिविर से फायदा हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की जन आक्रोश सभाएं और प्रदर्शन पूरी तरह से विफल हो गया हैं।
इस मौक पर एआईसीसी सचिव प्रदेश सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नीतियों पर हम तीन सह प्रभारियों को राजस्थान में लगाया गया है। कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और नेताओं को संगठित करके दोबारा सरकार बनाने की जिम्मेदारी हम सब की हैं।
वहीं, जैसलमेर में पाक विस्थापितों के मकान तोड़ने के मामले को लेकर खाचरियावास ने कहा कि गहलोत सरकार खुद ही प्रशासन गांव और शहरों के संघ अभियान चला रही है। भला कांग्रेस सरकार किसी का घर कैसे उजाड़ सकती है। फिलहाल इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी गलत तरीके से राजनीति कर रही है।
ये भी पढ़े: महिला नर्सिंग कर्मियों ने गहलोत सरकार के खिलाफ भैंस के आगे बीन बजाकर किया अनूठा प्रदर्शन