India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Political News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बहुत ही कम समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियां सक्रिय है। इस बीच पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करने में लगी है। इस गरमार्ई सियासत के बीच विपक्ष के तिखे वार भी जारी है। जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी लगातार यात्राओं से अपनी पार्टी को और मजबुती दे रही है, तो वही कांग्रेस भी अपनापूरी तरीके से एक्टिव नजर आ रही है। यही नहीं इस बीच AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी बड़ा दावा किया है। दावा करते हुए उन्होंने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और उन्ही दोनों सीटों को जीतने का उन्होने दावा भी किया है। तो अब जानते है कि वह कौन-कौन सी ऐसी सीटें हैं जिनको AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जीतने का दावा किया है।
आपको बता दे की राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है, लेकिन राजस्थान के चुनाव में लंबे समय से एक बार कांग्रेस तो एक बार भारतीय जनता पार्टी जीती आई। पिछले यानी 2018 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान से आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी चुनावी मैदान में थी। इस दौरान कई पार्टियों ने चुनावी मैदान में होने के बाद जीतने का भी दावा किया। लेकिन इस बार ए आई एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी जीतने का दावा किया है।
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दो सीटों पर अपने पार्टी की उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बता दें कि उन्होने दोनों सीटों पर जितने का दावा भी किया है। राजस्थान में ये पहली बार है जब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इतराहालु मुस्लिम भी अपनी किस्मत आमाएगी। यहां पर जिन प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। उनमें से पहले सीट पर है फतेहपुर और दूसरी सीट पर है कामम सेट, बता दें कि यही से असदुद्दीन ओवैसी ने टिकट की घोषणा की है और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखते हुए प्रत्याशियों का नाम भी साझा किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर दो सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है पहली सीट पर एडवोकेट जावेद अली खान चुनाव लड़ेंगे दूसरी सीट पर इमरान नवाब ऑल इंडिया मजलिस ए इकबाल मुस्लिम के उम्मीदवार होंगे।