कल्पना वशिष्ठ, जयपुर:
Political Appointments in Rajasthan : राजस्थान में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक नियुक्तियों का दौरे सम्भवतः मार्च तक चलेगा। निगम-बोर्डों में 44 पदों पर नियुक्ति के बाद करीब 35 से 40 पदों पर नियुक्ति फिर होने के संकेत फिर मिले हैं। इस बार विधायकों की संख्या ज्यादा हो सकती है। पिछली सूची में 11 विधायक थे। अभी हाउसिंग बोर्ड जैसे बोर्डों में नियुक्ति बाकि है। संसदीय सचिव भी बनाये जा सकते हैं।
विधायकों को ये नियुक्ति बिना लाभ के रूप में होने की सूचना है। पहली बार है, जब अधिकांश विधायकों को सरकारी गाड़ी मिल रही है। जिलों में नगर विकास न्यास में नियुक्ति होनी है। इस उठापटक के चलते जयपुर दिल्ली में कार्यकर्ताओं-नेताओं का डेरा है। सभी अपनी जुगत बैठाने में जुटे है। 23 मार्च को राज्य का बजट भी पेश होने वाला है। दूसरी तरफ बीजेपी रीट में धांधली के मुद्दे को लिए हुए है। 15 फरवरी को विधानसभा घेरने का ऐलान हुआ है।
Also Read : Bharatpur Road Accident News लगन के कार्यक्रम से लौटते हुआ हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत