इंडिया न्यूज़, भीलवाड़ा:
भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के सांगानेर इलाके में बुधवार रात को कुछ बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर हुए हमला कर दिया था। वहीं इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा, “मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और नौ अन्य की पहचान की गई है, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।” बता दें की इस मामले में भीलवाड़ा शहर की इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद का दी थी।
भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में बुधवार रात एक घटना में दो लोगों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी थी। इस हमले में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं जबकि दूसरे को सिर में मामूली चोट आई थी।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। और इस मामले में अब एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने आगे लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की।
ये भी पढ़ें : भीलवाड़ा में दो लोगों पर जानलेवा हमला, तनाव के चलते पुलिस बल तैनात