इंडिया न्यूज़, पाली।
Police Arrested Fak Doctors : फर्जी चिकित्सक बन मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले दो साल से फरार चल रहे आरोपी चिकित्सक को पुलिस ने न्यायालय के प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच के बाद जेल भेज दिया गया। (Police Arrested Fak Doctors)
पुलिस थानाधिकारी सुरजाराम जाखड़ (Surjaram Jakhar) ने बताया कि पिता-पुत्र भादरास सडक़ मार्ग पर आशापुरा जनरल नामक अस्पताल में मरीजों का उपचार कर रहे थे। उन्होंने सादड़ी, सुमेरपुर व फालना में भी अपने निजी अस्पताल शुरू किए। सीएमएचओ (CMHO), बीसीएमओ (BCMO) देसूरी व सीएचसी (CHC) प्रभारी चिकित्सक की टीम नें अस्पताल की जांच में पाया कि पिता-पुत्र के पास डिग्री फर्जी है। इस मामले में आरोपित चिकित्सक पिता राजेन्द्र कौल पूर्व में पकड़ा गया जो न्यायिक अभिरक्षा में हैं। (Police Arrested Fak Doctors)
पुत्र डॉ. विक्रान्त उर्फ मनीष चढ्ढा उर्फ वरूण कौल पुत्र राजेन्द्र कौल दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद था। आरोपी को फालना पुलिस प्रोडक्टशन वारंट पर दिल्ली से लेकर आई। अब सादड़ी थाने की पुलिस ने सादड़ी में दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार किया है। कोरोना की जांच तक वह पुलिस संरक्षण में है। आरोपी के खिलाफ तीन थानों में मामले दर्ज है। फालना, सादड़ी व सुमेरपुर में फर्जी डिग्री से अस्पताल संचालित करने का मामला बहुचर्चित है। दोनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली में भी फर्जीवाड़े के कई मामले दर्ज है। (Police Arrested Fak Doctors)
Also Read : Rajasthan Weather Update 6 March 2022 : राजस्थान में बरसात के साथ गिरेंगे ओले, फसलों पर पड़ सकती है मार