India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: राजस्थान में विधानसभा होने में अब कुछ ही समय बचा है. जिसको लेकर बीजेपी सक्रिय है और राज्य में लगातार दौरे और बैठक कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 8 अगस्त को उन जिलों के एनडीए सांसदों से मिले. जिसमें चुनाव होने है. जैसे राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा. पीएम ने राजस्थान के सांसदों से कहा कि “भारत के विकास के लिए राजस्थान का चुनाव जीतना जरूरी है. उन्होंने बीजेपी के लोकसभा और राज्य सभा सांसदों से कहा कि सभी को एक होकर और मिलकर काम करने की जरूरत है. राजस्थान में किसी भी सरकार के इतने खराब हालात नहीं रहे, जितने अभी हैं.”
पीएम मोदी ने एक बार फिर विपक्षी गठबंधन पर निशाना कसते हुए कहा कि वे निजी तौर पर किसी भी तरह की वंशवादी राजनीति के खिलाफ हैं. ‘इंडिया’ कुछ और नहीं, यूपीए का बदला हुआ नाम है, यह नई दुकान में पुराना सामान है.
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के सांसदों से ये भी कहा कि देश की समृद्धि के लिए महाराष्ट्र का समृद्ध होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वहां बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी तीनों पार्टियों का मिलकर काम करना जरूरी है और उन्हें सभी से जुड़ना चाहिए. पीएम ने सभी सांसदों से अपील की कि वे वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के खिलाफ ‘भारत छोड़ो कार्यक्रम’ चलाएं.
आपको बता दें कि 9 अगस्त यानी बुधवार को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के 81 साल पूरे हो रहे हैं. इसी के साथ बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को सुबह 10 बजे संसद भवन में गांधी प्रतिमा के पास इकट्ठा होने को कहा. पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में सांसदों से पूरे देश में अभियान चलाने को लेकर बात कही है. उन्होंने ये भी कहा कि भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, परिवारवाद भारत छोड़ो अभियान चलाया जाए.