India News ( इंडिया न्यूज़ ) PM Modi Visit in Ajmer: अजमेर की कायड़ स्थली पर होने वाली बड़ी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे और विकास का रोड मैप भी दिखाएंगे। साथ ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी घेरने में कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बता दें, मोदी अपने मित्र सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) में चल रही कुर्सी की लड़ाई और समझौते पर सियासी निशाना भी लगाएंगे। वहीं 4 साल से चली आ रही इस लड़ाई की वजह से राजस्थान को हुए नुकसान पर कांग्रेस सरकार को पीएम मोदी तंज कसेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के आधार पर ही बीजेपी राजस्थान में चुनाव लड़ेगी। अब तक केवल पीएम नरेंद्र मोदी के फेस पर ही बीजेपी राजस्थान में चुनाव लड़ने की तैयारी करती आ रही है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की हार के बाद इस स्ट्रेटजी में कुछ फेरबदल की चर्चाएं हैं । माना जा रहा है राजस्थान से अब किसी स्थानीय नेतृत्व या चेहरे की ओर पीएम मोदी इशारा कर सकते हैं।
बता दें पीएम मोदी 31 मई को करीब साढ़े 3 घंटे राजस्थान में रहेंगे। मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 3 बजे अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। फिर वहां से पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद अजमेर कायड़ विश्रामस्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम करीब 6:30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट से उनका वापस दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। टेंटेटिव शेड्यूल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 2 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए उड़ान भरेंगे और 3 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…