India News(इंडिया न्यूज़) Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज राजस्थान में दौरा। बता दें कि सब से पहले पीएम मोदी नाथद्वारा पहुंचे है। अब पीएम मोदी कुछ ही देर में श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे। वे मंदिर में श्रीनाथजी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। मोदी श्रीनाथजी की राजभोग झांकी दर्शन करेंगे एवं उसके बाद रेलवे तथा सड़क परियोजना की विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का लोगों ने किया स्वागत। वहीं राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी की कार पर लोगों ने फूलों की बारिश करवाई है। आज प्रधानमंत्री यहां विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि रेलवे की ओर से आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम गहलोत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वहीं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी आएंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व चित्तौडगढ़़ सांसद सीपी जोशी व राजसमंद सांसद दीया कुमारी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री केन्द्र सरकार की ओर से उदयपुर, चित्तौडगढ़़ एवं राजसमंद संसदीय क्षेत्र में निर्मित हुए नवीन मेडिकल कॉलेज, मावली से देवगढ़ खंड का आमान परिवर्तन तथा किशनगढ़ अहमदाबाद के खंड में चित्तौडगढ़़ उदयपुर प्रोजेक्ट शामिल है।