India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर आज करीब 3:30 घंटे राजस्थान के अजमेर में रहेंगे। शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी करीब 2:00 बजे दिल्ली के विशेष विमान के माध्यम से उड़ान भरकर 3:00 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वही पुष्कर के लिए सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से उड़ान भरेंगे और दोपहर 3:35 पर पुष्कर पहुंचकर ब्रह्मा मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना करेंगे। ब्रह्मा मंदिर परिसर को मोदी के आने के करीब 2 घंटे पहले ही खाली कराया जाएगा। पीएम मोदी करीब 1 घंटे तक पुष्कर मंदिर में उपस्थित रहेंगे। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए 4: 40 बजे अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली पहुंचकर केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करके महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे।
सभा स्थल से शाम 6:00 बजे निकलकर पीएम मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर जाएंगे और शाम करीब 6:30 बजे विशेष विमान के माध्यम से वापस दिल्ली लौट आएंगे। पीएम मोदी स्थली पर होने वाली विशाल सभा में केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को जनता को बता कर विकास के रोडमैप को भी प्रदर्शित करेंगे। वही राजस्थान की गहलोत सरकार को भी घेरेंगे।
दरअसल सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही लड़ाई को लेकर भी निशाना साधेंगे। सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत की साढे 4 साल से चल रही लड़ाई की वजह से राजस्थान के नुकसान पर भी मोदी सरकार तंज कसेंगे। केंद्र सरकार की उपलब्धि और योजनाओं के मुताबिक ही भाजपा राजस्थान में चुनाव लड़ेगी।
राजस्थान में भाजपा चुनाव लड़ने की तैयारी करती आ रही है। लेकिन अब तक केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव की तैयारी करते आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की हार के बाद इनकी स्ट्रेटजी में बहुत बड़ी फेरबदल की चर्चाएं हैं।
ALSO READ: REET मेन्स लेवल-1 2023 का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक