India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से राजस्थान की राजधानी जयपुर के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरान जयपुर में होने वाले पुलिस महानिदेशकों (DGP) व महानिरीक्षकों (IGP ) के तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे और भाजपा पार्टी के प्रदेश मुख्यालय जाएंगे। बता दें कि पीएमओ ने प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी दी है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक की। पार्टी कार्यालय में हुई इस बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए भाजपा पार्टी के कार्यालय को विशेष तौर पर सजाया गया है। वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रमों को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और शहर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ प्रमुख इमारतों को भी सजाया जा रहा है।
जानकारी के लिए बात दें कि 58वां पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक सम्मेलन इस वर्ष जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी साल 2014 से देशभर में वार्षिक पुलिस महानिदेशक सम्मेलनों के आयोजन को भी प्रोत्साहित करते आ रहे हैं। पिछले साल 2023 में यह राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में आयोजित किया गया था।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक रैंक के लगभग 250 अधिकारी इस सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। वहीं, इस सम्मेलन में 200 से अधिक अधिकारियों के वर्चुअली जुड़ने की संभावना भी है। पीएम मोदी के साथ पूरे सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रेहेंगे। सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी एक औपचारिक सत्र को संबोधित करेंगे और उससे पहले पीएम देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के तीन दिवसीय वार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर सुरक्षा आतंकवाद विरोधी वामपंथी उग्रवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर विचार-विमर्श होगा।