इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
PHD Entrance Exam : जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PHD Entrance Exam) गुरुवार को प्रतापनगर परिसर में हुई जिसमें 90 प्रतिशत विधार्थियों की उपस्थिति रही। (PHD Entrance Exam)
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत (SS Sarangdevot) ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए बताया कि विद्यार्थियोें को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। 312 विद्यार्थियों ने फार्म भरा जिसमें से 275 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए कम्प्यूटर आईटी विभाग, प्रबंध अध्ययन विभाग व कन्या महाविद्यालय में परीक्षा आयोजित की गई। निरीक्षण के दौरान पीजी डीन प्रो. जीएम मेहता (GM Mehta), रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच (Hemshankar Dadhich), परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन (Paras Jain) , प्रो. मंजू मांडोत (Manju Mandot) , इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. संजय बंसल (Sanjay Bansal), लेखाधिकारी बीएल सोनी (BL Soni) मौजूद थे। (PHD Entrance Exam)
Also Read : Dausa Doctor Suicide Case दौसा एसपी का तबादला, मामले की जांच संभागीय आयुक्त को सौंपी
Also Read : Colonel Kirori Singh Bainsla Passes Away जयपुर के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम साँस