India News(इंडिया न्यूज़ )Petrol Diesel Price Update, Jaipur: राजस्थान में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर मजबूती देखी जा रही है। इसके दाम 77 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गए है। पिछले एक साल से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दामों में परिवर्तन किया है। वहीं देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई।
बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट बनाएंगे प्रगतिशील कांग्रेस, 11 जून को हो सकता है ऐलान