India News (इंडिया न्यूज़), Petrol-Diesel Price: काफी समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई खास अंतर नहीं देखने को मिला है। हर दिन सुबह 6 बजे सभी सरकारी तेल कंपनियां अपने नए रेट जारी करती हैं। तेल कंपनियों ने 13 सितंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। जिसमें कुछ खास बदलाव नहीं नजर आ रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं। तो वही राजस्थान के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। अन्य राज्यों में पेट्रोल सस्ता होने से राजस्थान में पेट्रोल पंप पर काफी प्रभाव पड़ रहा है
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सीकर पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप बुधवार यानी 13 सितंबर और गुरुवार यानी 14 सितंबर को बंद रहेंगे। इसके बाद भी अगर वेट में कटौती नहीं और कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई तो राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी। राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वेट पंजाब, हरियाणा और यूपी से ज्यादा है। बता दें कि इन राज्यों के बराबर किया जाए तो वहीं, अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 15 सितंबर से सभी पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे। अन्य राज्यों में पेट्रोल सस्ता होने से राजस्थान में पेट्रोल पंप पर काफी प्रभाव पड़ रहा है वहां दूसरे राज्य से पेट्रोल और डीजल भरा कर राजस्थान से निकल जाते हैं इसलिए पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि अन्य राज्यों के बराबर वेट किया जाए और कमीशन में बढ़ोतरी की जाए।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव होता है और नए रेट लागू हो जाते हैं। अगर आप पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट हर रोज जानना चाहते हैं तो SMS के जरिए आप डीजल-पेट्रोल के ताजा भाव जान सकते हैं। इसके लिए आप इस नंबर पर 9224992249 इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर आसानी से पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:-Bharatpur Accident: भीषण सड़क हादसा में 11 लोगों की मौत 12 घायल, CM गहलोत ने जताया दुख