Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानभरतपुर में कोरोना वैक्सीन खत्म होने के कारण लोग हुए परेशान, सेंटर...

भरतपुर में कोरोना वैक्सीन खत्म होने के कारण लोग हुए परेशान, सेंटर में मची भगदड़

- Advertisement -

Bharatpur: भरतपुर में जैसे-जैसे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। लेकिन लोगों को अस्पताल से निराश लौटना पड़ रहा है। क्योंकि अस्पताल में वैक्सीन ही नहीं हैं। जिले में रविवार को 52 कोरोना के मरीज सामने आए थे। इस समय जिले में 62 कोरोना के केस एक्टिव हैं। 12 से 14 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन 31 अक्टूबर 2022 को ही खत्म हो गई थी। कोविड शील्ड 10 फरवरी 2023 को खत्म हो गई थी और को-वैक्सीन 31 मार्च 2023 को खत्म हो गई थी। उसके बाद से अस्पताल में वैक्सीन नहीं आई।

भरतपुर में वैक्सीन हुई खत्म

वैक्सीनेशन प्रभारी अमर सिंह सैनी ने बताया, 31 मार्च को को-वैक्सीन खत्म हो गई, उसके बाद से कोई वैक्सीन नहीं आई। कोविड शील्ड तीन से चार महीने पहले खत्म हो गई थी। वैक्सीन न तो राजस्थान सरकार के पास है और न ही भारत सरकार के पास है। कुछ हाजियों को वैक्सीन चाहिए थी, जिसको लेकर राजस्थान सरकार को वैक्सीन के लिए लेटर लिखा गया है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular