India News (इंडिया न्यूज़), parivartan yaatra: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश भर में चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा कल यानी समवार को रामदेवरा से रवाना होकर ब्यावर पहुंचेगी जिसका शहर में जगह-जगह जोरदार स्वागत भी किया जाएगा। परिवर्तन यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने बताया “रामदेवरा से शुरू हुई यात्रा 1200 किलोमीटर का सफर तय करते हुए कल मंगलवार यानी 12 सितंबर को ब्यावर पहुंचेगी जहां अजमेर देहात भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से ब्यावर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।” इस बीच चांग गेट पर एक विशाल आमसभा का भी आयोजन किया गया है, जिसको महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजय रहटाकर व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत संबोधित करेंगे। इसके अलावा यात्रा का रात्रि विश्राम ब्यावर में रखा गया है, बुधवार यानी 13 सितंबर को यात्रा मसूदा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होगी।
इस बीच राजस्थान के दौसा में रविवार यानी 10 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भाजपा के ही कार्यकताओं ने ही जमकर हंगामा किया। इसी दौरान भाजपा की परिवर्तन यात्रा में पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा को एक नेता ने रथ पर चढ़ने से रोक दिया। इसको लेकर पूर्व मंत्री मीणा के समर्थकों ने जमकर बवाल किया। इसके अलावा पूर्व मंत्री को जनसभा के मंच पर भी जगह नहीं दी गई। इसको लेकर उनके समर्थकों नाराज हो गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री के समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के कई नेताओं के सामने विरोध जताया।
ये भी पढ़े:-Fraud News: स्वच्छ भारत अभियान का अधिकारी बनकर ठगे 99,950 रुपए, पुलिस ने साइबर टीम के साथ किया गिरफ्तार