India News (इंडिया न्यूज़) Paper Leak: राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि फिजिकल ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर भर्ती के पेपर को भी लिख किया गया था। जिसमें करीबन 14 लोगों की फर्जी डिग्री मिलने पर पुलिस ने इस मामले पर जांच पड़ताल करने के लिए खास टीम का गठन किया। जानकारी के मुताबिक फिजिकल ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर भर्ती की परीक्षा में गड़बड़ी देखी गई थी इसके बाद उम्मीदवारों की कॉलेज डिग्री को वापस प्रशासन में जांच के लिए भेजा था इसके बाद सभी डिग्रियां फेक निकली। पुलिस के हाथ करीबन 14 उम्मीदवारों की फेक डिग्रियां लगी है।
जांच पड़ताल के दौरान बांसवाड़ा और डूंगरपुर में भी एक पेपर ली का मामला सामने आया है, जिसमें फिजिकल ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर की भर्ती के पेपर को लेकर गया था। डूंगरपुर में पुलिस ने नकली दस्तावेज के साथ उम्मीदवारों का पड़ा जिन्होंने कथित तौर पर 2018 के अगस्त की परीक्षा के दौरान फर्जी डिग्री का इस्तेमाल किया था और पद हासिल किया था। बांसवाड़ा से पुलिस ने करीबन 70 उम्मीदवारों का पर्दाफाश किया था जिन्होंने नकली दस्तावेज के साथ 2018 में परीक्षा दी थी। आपको बता दे कि जल्द ही इस मामले पर डिजिटल राजस्थान पुलिस का खास अभियान समूह के साथ चर्चा की जाएगी।