इंडिया न्यूज़, पाली:
Desuri : देसूरी उपखंड क्षेत्र नारलाई में शिकारियों द्वारा शिकार करने को लेकर लगाए गए फंदे में फसने से मादा पैंथर की मौत हो गई। वहीं इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र में शिकारियों के फंदे में एक पैंथर फंस चुका है। वहीं पिछले दो वर्षों में आधे दर्जन से अधिक पैंथरों की हो चुकी मौत। वन विभाग के उदासीनता से वन्यजीव शिकारियों के शिकार बन रहे हैं।
सूचना पर देसूरी(Desuri) वनविभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी करण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व टीम ने मौके पर पहुंच कर शिकारियों के फंदे में फंसा पैंथर के शव को रेस्क्यू कर रेस्क्यू सेंटर लाया गया। पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर जाएगा। व उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एक ओर कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण क्षेत्र में पैंथर कन्वर्जन को करोड़ो रुपए खर्च कर रही है तो वनविभाग की उदासीनता के कारण शिकार बनते जा रहे है। वहीं सरकार क्षेत्र में पर्यटन बढ़ाने के लिए साथ पैंथर प्रॉजेक्ट को सरकार की ओर से हर झंडी मिल चुकी हैं। वहीं करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Bansur Police की मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार