India News(इंडिया न्यूज़ ), Pali Accident News: राजस्थान में अवैध बजरी खनन तेजी से हो रहा है। वही इस खनन को रोकने गयी कैंपर जीप गुरुवार को पलट गई। इस दुर्घटना में जीप में सवार 5 कर्मचारी घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गुरुवार को पाली के रोहट थाना क्षेत्र में स्थित केरला गांव के पास यह हादसा हुआ। जीप चालक ने कहा कि हमेशा की तरह वे गश्त कर रहे थे। इसी दौरान केरला गांव के पास उनकी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।
उत्तर प्रदेश के मथुरा हाल रोहट निवासी सत्यनारायण जाट (22), मथुरा निवासी ललित जाट (22), गंगानगर निवासी गंगाधर (23), अनिल और अभिमन्यु इस घटना में घायल हो गए है। बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में सभी घायलों को इलाज किया जा रहा है। रॉयल्टी ठेकेदार के ऑफिस में सभी घायल रहते है।
also read: सचिन पायलट ने अजमेर से शुरू की जन संघर्ष यात्रा, कहा – राजनीति आग का दरिया है, तैर कर पार पाना है