इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मरने की धमिकयां मिलने का बाद अब उन्हें मरने पाकिस्तान से एक व्यक्ति के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घुसपैठिया को भारतीय सीमा पार करते हुए पकड़ा गया। वहीं उससे हुई पूछताछ में घुसपैठिए ने नूपुर शर्मा की हत्या की मंशा से एंट्री की बात मानी है।
वहीं आपको बतादें इस घुसपैठिये की पहचान रिजवान अशरफ के रूप में हुई है। श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूछताछ जारी की जा रही है। बीएसएफ ने बताया अशरफ की साजिश भारत में घुसने बड़ी खतरनाक थी। इसी के साथ घुसपैठिये ने बताया की वह पाकिस्तान से बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था जिससे पैगम्बर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर उसे बहुत आहत था।
वहीं अशरफ ने पूछताछ के दौरान बताया वह भारत में आने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर से अजमेर दरगाह जाने का प्लान था। वहीं इसी के साथ वह चादर चढ़ने के बाद नूपुर शर्मा जान से मरने का प्लान बनाया था। हालंकि पकड़े गए पाकिस्तान शख़्स से कोई हथियार बरामद नहीं हुए है। यह भी पता चला है अशरफ ने 8 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और वह उर्दू, पंजाबी और हिन्दी भाषा जानता है।
ये भी पढ़ें : सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मिली धमकी, पत्र में लिखा तूने गुस्ताखों की करी मदद