जयपुर:(All three innocent girls die a painful death by drowning in the river): राजस्थान की राजधानी जयपुर में 23 जनवरी यानी मंगलवार के दिन दो परिवारों ने अपनी तीन मासूम बच्चियों को खो दिया। 24 जनवरी को राजस्थान के टोंक के देवली के कल्याणपुरा गांव में तीनों मासूम बच्चियों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
देवली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि तीन बच्चियों के डूबने से 10 साल की टीना नागर, 12 किरण और 9 वर्षीय रिया मीणा की मौत हो गई। आपको बता दे कि किरण और रिया दोनों सगी बहने थी और उनके पिता पास ही के एक स्कूल में शिक्षक है। बताया जा रहा है कि तीनों बालिकाएं जब गायब हुई, तो परिजन उनकी तलाश करते हुए पानी की नदी के पास पहुंचे।
यहां उनकी चप्पल नदी के पानी में तैरती हुई दिखाई दी, तब तीन बच्चियों की नदी में तलाश शुरु की गई और इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उनके शव पानी से बाहर निकले गए। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि तीनों बालिकाएं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थी। इसे लेकर वह ड्रेस आदि की तैयारियों को लेकर जुटी हुई थी। बता दे कि स्कूल से आने के बाद तीनों बालिकाएं एक साथ नदी के तरफ संभवत शौच के लिए गई थी। इसी दरमियान तीनों बालिका डूब गई। इससे उनकी मौत हो गई। अभी यह साफ नही हुआ है कि तीनो बच्चियों की मौत कैसे हुई।