इंडिया न्यूज़, नोखा।
Opium Sown Under the Guise of Farming : बीकानेर (Bikaner) पुलिस अधीक्षक योगेश यादव (Yogesh Yadav) के निर्देशन में पांचू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम डोडा की बड़ी मात्रा के खेत में हो रही अवैध फसल का खुलासा करते हुए 575 अफीम के पौधे जब्त कर एक आरोपी की गिरफ्तार किया। (Opium Sown Under the Guise of Farming)
मैथी फसल की आड़ में गुप्त रूप से अवैध अफीम की खेती की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव (Yogesh Yadav) के निर्देशन में पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई (Vikas Bishnoi) के नेतृत्व में गठित टीम ने खेत में दबिश देकर सैकड़ों अफीम के पौधों को जब्त कर साइंसर निवासी आरोपी 72 वर्षीय बीरबल राम पुत्र छोगाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। (Opium Sown Under the Guise of Farming)
सीआई विकास बिश्नोई (Vikas Bishnoi) ने बताया साईंसर की रोही में खेत से जब्त 575 अफीम के पौधों से आरोपी बड़ा माल कमाने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पांचू पुलिस ने आरोपियों के सपने चकनाचूर कर दिए। जब्त अफीम के पौधों की अनुमानित कीमत लाखो में हो सकती है, क्योंकि इन्ही पौधों से बनने वाला अफीम व डोडा को तस्कर लाखों में खरीदते है। पांचू पुलिस ने इससे पहले भी अवैध अफीम की खेती पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। (Opium Sown Under the Guise of Farming)
Also Read : IAF Postponed Exercise Vayu Shakti 2022 : 7 मार्च को था आयोजन, पीएम के भी आने की थी संभावना