इंडिया न्यूज, हनुमानगढ़:
Operation Prahar : हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार एवं हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेशानुसार मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पीलीबंगा पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक हरबंससिंह मय पुलिस टीम के साथ दौराने नाकाबंदी चक 24 एसटीजी नहर के पास 8 किलोग्राम डोडा पोस्त मय मोटरसाइकिल आरजे 31 एसके 8346 सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं पकड़े गए आरोपी ओमप्रकाश व सुरेंद्र सिंह निवासी सहजीपुरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। आईजी प्रफुल्ल कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेशानुसार मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे “आप्रेशन प्रहार” के तहत यह कार्रवाई की गई।