Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानOnline Bidding of Liquor Shop Start From Today प्रदेश की सबसे मंहगी...

Online Bidding of Liquor Shop Start From Today प्रदेश की सबसे मंहगी दुकान की बोली होगी कल

- Advertisement -

Online Bidding of Liquor Shop Start From Today

इंडिया न्यूज, जयपुर:

Online Bidding of Liquor Shop Start From Today : राजस्थान में आज से शराब की दुकानों की ई-नीलामी शुरू होने जा रही है। प्रदेश की 7665 शराब दुकानों में से 5161 दुकानों के यह नीलामी 4 दिन तक चलेगी। बताया जा रहा है कि दुकानों का न्यूनतम रिजर्व प्राइज 791 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इस नीलामी का कारण है कि जो अब शराब की दुकान चला रहे हैं। उनमें से ज्यादतर ठेकेदारों ने अगले महीने से दुकाने चलाने से मना कर दिया था। इसके चलते ही यह नीलामी की जा रही है।

डूंगरपुर में सबसे मंहगी दुकान

प्रदेश में सबसे मंहगी दुकान डूंगरपुर जिले में है। यहां पीठ कस्बे में यह दुकान है। जानकारी के अनुसार इस दुकान का शुरूआती बोली प्राइज 11 करोड़ से भी ज्यादा है। इस दुकान की नीलामी कल यानि 23 मार्च को होगी। वहीं इसके अलावा भी ऐसी दुकाने हैं जिनकी न्यूनतम बोली 10 करोड़ से ज्यादा है। वहीं आबकारी विभाग के नए नियमों के अनुसार जो भी ठेकों को छुड़वाएगा उसे 2 साल का लाइसेंस दिया जाएगा। इस नीलामी का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रखा गया है। इसके बाद यदि बोली लगती है तो इसे बोली के हिसाब से 20-20 मिनट बढ़ा दिया जाएगा। वहीं इन दुकानों की नीलामी के लिए 6 चरण बनाए गए है।

Online Bidding of Liquor Shop Start From Today

Also Read : Petrol Diesel Price Today जाने आज कितने बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular