इंडिया न्यूज, जयपुर:
REET 2022 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर ने पहले ही रीट-2022 (REET 2022) की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया था। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 18 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अतिंम तारीखा 18 मई तय की गई है। उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस परीक्षा के लिए आवेदन केवल आनलाइन ही स्वीकार किए जाएगें। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इस परीक्षा के लिए आवेदन अधिक संख्या में आ सकते हैं। इसका कारण है रीट 2021 की लेवल-2 की परीक्षा का रद्द् होना बताया जा रहा है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट 2022(REET 2022) की परीक्षा का ऐलान कर चुका है। इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। यदि इनमें कोई बदलाव किया जाता है। तो इसकी जानकारी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। आप वहां जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हाल ही में राजस्थान सरकार ने रीट की वैद्यता को बढ़ा कर आजीवन कर दिया था। वहीं इस बार 62 हजार पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रीट 2021 की लेवल-2 परीक्षा रद्द कर दी गई थी। उन सीटों को इस बार की परीक्षा में जोड़ दिया गया है। इस परीक्षा के लिए 18 वर्ष ऊपर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
रीट 2022(REET 2022) परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर वहां दिए लिंक पर जाकर आवश्यक दिशा-निदेर्शों का पालन कर के आवेदन कर सकता है। इसके लिए 18 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। वहीं आवेदन की अतिंम तारीख 18 मई है। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार इसका प्रिंट आऊट भी ले सकते हैं।
Also Read : Rajasthan Senior Teacher Recruitment 2022 आज से कर सकते है आवेदन