Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानOne Day's Sarpach in Tonk : टोंक में स्कूली छात्रा प्रियंका प्रजापत...

One Day’s Sarpach in Tonk : टोंक में स्कूली छात्रा प्रियंका प्रजापत बनी एक दिन के लिए सरपंच

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, मालपुरा।
One Day’s Sarpach in Tonk : टोडारायसिंह उपखंड की ग्राम पंचायत अलियारी मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच शिवराज जाट (Shivraj Jat) ने अनूठी पहल करते हुए विद्यालय की छात्रा को एक दिन का सरपंच बनाया गया। बल्कि सरपंच बनी छात्रा की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया। (One Day’s Sarpach in Tonk)

अलियारी ग्राम पंचायत के सरपंच शिवराज जाट (Shivraj Jat) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर महिला सम्मान के लिए अनूठी पहल करते हुए स्थानीय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा प्रियंका प्रजापत (Priyanka Prajapat) को 1 दिन के लिए ग्राम पंचायत का सरपंच बनाया गया। यही नहीं महिला दिवस पर एक दिन के लिए सरपंच बनी छात्रा प्रियंका प्रजापत (Priyanka Prajapat) ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण हेतु बुलाई गई ग्राम सभा की बैठक में भी भाग लिया। पंचायत के सरपंच शिवराज जाट (Shivraj Jat) पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल पुनिया (Shankar Lal Punia) ग्राम विकास अधिकारी शिव प्रकाश शर्मा (Shiv Prakash Sharma) पंचायत कार्मिक एवं ग्राम के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे। (One Day’s Sarpach in Tonk)

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलियारी में आयोजित वार्षिकोत्सव में 1 दिन के लिए सरपंच बनी छात्रा प्रियंका प्रजापत (Priyanka Prajapat) ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। जहां कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य धन्ना लाल गुर्जर (Dhanna Lal Gurjar) विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। (One Day’s Sarpach in Tonk)

Also Read : अपने जन्म दिवस पर जुटे हजारों कार्यकतार्ओं के समक्ष Vasundhara Raje की हूंकार से गमार्या राजनीतिक वातावरण

Also Read : Rajasthan Gramin Olympic Khel 2022 जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular