Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानOld Pension Scheme: Old पेंशन योजना लागू, शिक्षक संघ ने CM Ashok...

Old Pension Scheme: Old पेंशन योजना लागू, शिक्षक संघ ने CM Ashok Gehlot को दिया धन्यवाद

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, मावली।
Old Pension Scheme: राजस्थान अम्बेड़कर शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रांतीय महामंत्री डॉ. खेमराज कडे़ला (Khemraj Kadela) ने जयपुर से लौटकर बताया कि संगठन के समस्त पदाधिकारी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे, जहां नई पेंशन योजना की एवज में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। (Old Pension Scheme)
इस मौके पर रोस्टर पंजिका संधारित्र कर पदौन्नति में आरक्षण का लाभ शीघ्र दिलाने की भी मांग की गई। जो आदेश के बावजूद मंथर गति लिए हुई है। इस अवसर पर समस्त पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) का अभिनंदन कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। (Old Pension Scheme)

संगठन के पदाधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष लाल चंद हठिला, प्रांतीय महामंत्री डॉ. खेमराज कड़ेला, प्रांतीय सभाध्यक्ष आनंदमल चौहान, प्रदेश मन्त्री गोपाल प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष बीकानेर हरिकिशन मेघवाल, संभाग अध्यक्ष भरतपुर महेंद्र सिंह मसारी, जिला अध्यक्ष अलवर अमर सिंह जाटव, संगठन मंत्री कठूमर मानसिंह जाटव, कोषाध्यक्ष कठूमर रामअवतार तमोली, मांगीलाल बैरवा, बनवारीलाल खेरलीरेल, बनवारीलाल पिसाई, किशन लाल जांगू, बाबूलाल बैरवा इत्यादि संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। (Old Pension Scheme)

Also Read : Rajasthan Assembly Session Live : शुन्यकाल के बाद बजट पर होगी बहस, यूक्रेन से स्टूडेंट्स की वापसी पर भी आएगा सरकार का जवाब

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular