India News(इंडिया न्यूज़ )NSUI Jaipur: चुनावी वर्ष में प्रदेश के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन को मजबूती देने के नजरिए से एनएसयूआई (NSUI)प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू ने हाल ही में प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की है, जिसमें नौ प्रदेश महासचिव और 18 प्रदेश सचिव बनाए गए हैं। बता दें कि सूची में हर जाति व वर्ग को साधने की कोशिश की गई है। वहीं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अनुशंसा पर तीन साल बाद एनएसयूआई राजस्थान इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी बनाई गई हैं।
नई कार्यकारिणी में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ हर जाति और वर्ग के छात्रों को जोड़ने का प्रयास किया गया है। वहीं कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव के नाते राहुल भाकर, धर्मवीर लांबा, बबलू सोलंकी, कांता ग्वाला, भावेश पुरोहित, महावीर गुर्जर, मोहित नायक, जितेंद्र कुमार मीणा और पिछले साल राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी रही रितु बराला की घोषणा की है। इस दौरान प्रदेश सचिव में रोहित बाना, दुष्यंत शर्मा, भैराराम पटेल, भूपेंद्र सिंह शेखावत, ओमा चौधरी, रोहित जावा, रामनिवास गोयल, सुखदेव सिलारी चौधरी, शुभम सनाढ्य, शिवराज सिंह चौहान, रामलाल बिश्नोई, शाहबाज चहल, अरविंद डामोर, सतीश सुंडा, इकबाल खान, दिलखुश मीणा, हेमंत कुमार और महावीर पोसवाल को शामिल किया गया है।