India news (इंडिया न्यूज़),Good News Sabarmati-Jodhpur Express: राजस्थान के लोगों के लिए ग्रीष्मावकाश के मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। जी हां साबरमती से जोधपुर के बीच चलने वाली ट्रेन जो कि पहले बंद कर दी गई थी। यह ट्रेन 3 जून से फिर से चलेगी। बता दें कि साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन को बहाल कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर सेक्शन में स्वरुपगंज-भीमाना स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 771 किमी 578/01-02 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया था जिसके अपरिहार्य करणों से रद्द होने की वजह से ट्रेन संख्या 14822/14821 साबरमती-जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: बहाल कर दिया गया है।
3 जून को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग एवं समया के अनुसार चलेगी। इसी तरह दो जून को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग एवं समयानुसार चलेगी। यात्री कृपया ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर देखा जा सकता है।