इंडिया न्यूज, डीडवाना:
Non-Violence Journey Reached Didwana: सद्भावना ,नैतिकता और नशा मुक्ति के संदेश के साथ जैन श्वेतांबर तेरापंथ के 11वें धमार्चार्य आचार्य महाश्रमण की अहिंसा यात्रा डीडवाना पहुंची। शहर की यात्रा का जगह जगह स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शहर के कई लोगों गाजे बाजे के साथ आचार्य का स्वागत किया।
आपको बता दें कि साल 2014 में आचार्य महाश्रमण ने 18000 किलोमीटर की अहिंसा यात्रा दिल्ली से शुरू की थी और लगभग साढ़े 7 साल में अहिंसा यात्रा के साथ नेपाल और भूटान और भारत के 20 राज्यों की पदयात्रा कर नैतिकता, सद्भावना और नशा मुक्ति का संदेश दे चुके हैं। इस दौरान लाखों लोग आचार्य की यात्रा से जुड़े हैं और यात्रा के उद्देश्य पर अपनी सहमति जताई है।
अहिंसा यात्रा के डीडवाना पहुंचने पर अग्रसेन भवन में पहुंचे क्षेत्र के जैन धर्मावलंबियों और प्रबुद्ध जनों को आचार्य ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया और प्रवचन दिए। अहिंसा यात्रा के प्रवक्ता मुनि कुमार महाश्रमण ने बताया स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए अहिंसा यात्रा के जरिए लोगों को सद्भावना नैतिकता और नशामुक्ति का संदेश दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि आचार्य महाश्रमण की अहिंसा यात्रा नागौर जिले के कलाडनू होते हुए चूरू के बिदासर पहुंचेगी और उसके बाद हरियाणा होते हुए दिल्ली में जाकर मार्च 2022 में संपन्न होगी(Non-Violence Journey Reached Didwana)
Also Read : Meeting Organized regarding 810th Urs of Khwaja Sahib धार्मिक आयोजनों में गाइडलाइन की होगी पालना