India News RJ ( इंडिया न्यूज ), RJ Government: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश की जनता को बड़ी खुसखबरी दे दी है। जल्द ही ऑनलाइन पट्टे जारी करने की सुविधा जारी कर दी जाएगी। शुक्रवार को इस बारे में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि अब पट्टे के लिए नगरी निकाय में ऑनलाइन आवेदन होगा। जिसके बाद 30 दिनों में पट्टा ऑनलाइन मिलेगा। साथ ही एक और बड़ी घोषणा में कहा गया कि रिडेवलपमेंट प्लान के तहत जयपुर की टोंक रोड को 250 मीटर तक चौड़ा नहीं किया जाएगा।
शुक्रवार की रात विधानसभा में लोगों को राहत देते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह ने बताया कि अब पट्टे के लिए बार बार नगर निकायों के दफ्तरों का रुख नहीं करना होगा। इस योजना के लिए अब एक पारदर्शी तरीका लाया जा रहा है। अब आम लोगों को पट्टा जारी कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के 30 दिनों के भीतर ही पट्टा ऑनलाइन जारी हो जाएगा। किसी भी कारण से अगर आवेदन निरस्त होता है तो कारण के साथ आवेदक को इसकी सूचना दी जाएगी, लेकिन आवेदक को अगर लगता है कि पट्टा गलत निरस्त हुआ है तो वह मामले की अपील कर सकता है। जिसमें एक प्रशासनिक कमेटी जांच करेगी और गलती पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारियों और अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
Also Read:- RJ Government Job: अग्निवीरों को सरकारी भर्तियों में मिलेगी प्राथमिकता, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह ने ऑनलाइन पट्टा जारी करने की घोषणा के साथ यह भी बताया कि रिडेवलपमेंट प्लान के तहत राजधानी जयपुर में टोंक रोड को चौड़ा नहीं किया जाएगा। बता दें कि पहले इस रोड़ को 250 मीटर तक चौंड़ा करने की योजना बनी थी। इस मामले में उठे एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा- “मैं आश्वस्त करना चाहता हूं, फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है और ऐसी कोई योजना तब तक नहीं आएगी जब तक यह विभाग मेरे पास है।” जानकारी दें कि टोंक रोड के दोनों तरफ से 125-125 मीटर तक का हिस्सा लेने का प्रस्ताव था। यह चौड़ीकरण केंद्र के रिडेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत था।
Also Read:- Katrina Kaif: ऑस्ट्रिया से कैटरीना कैफ ने शेयर की तस्वीरें, कहा- अविश्वसनीय शांति और स्थिरता के पल